शुक्रिया कैसे करूँ खुदा इस दिन के लिए, धरती पर भेजा जिस दिन तुम्हे हमारे लिए, ना जाने क्यों मैं इंतज़ार कर रहा था, जन्मदिन है शायद तुम्हारा इस लिए, एक दुआ है मेरी हर तेरी लंबी उम्र के लिए।
Category: Birthday Wishes
साथ मिले अपनों से रहमत मिले रब से, दुआ मिले बन्दों से खुशियां मिले जग से, ज़िन्दगी में आपको बेपनाह प्यार मिले, खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सब से ।
अगर दीपक में नूर न होता, दिल तनहा इतना मजबूर न होता, हम आते खुद बर्थडे विश करने आपको, आशियाना अगर आपका इतनी दूर न होता।
दुआ यही करता हूँ खुदा से, जिंदगी में आपकी कोई भी गम न हो, मिले हजारों खुशियाँ जन्मदिन पर, चाहे उनमे सामिल हम न हों।
जब जब ये दिन ये महिना ये तारीख आयी, प्यार से हमने जन्मदिन की महफ़िल सजाई, हर शमा पर नाम लिख दिया दोस्ती का, रौशनी में इसकी चाँद जैसी तेरी
लिख दूँ मैं आपकी उमर चाँद सितारों से, मनाऊं मैं जन्मदिन फूलो से बहारों से, खूबसूरती हर एक दुनिया से लेकर आऊं मैं, महफ़िल ये सजाऊं मैं हर हसीं के नजारों से।
भरी हो ज़िन्दगी तमन्नाओ से, ख्वाहिसों से भरा हो हर पल, दामन भी छोटा लगने लगे,खुशियाँ दे इतनी आपको आने वाला कल।
करते हो तमन्ना आप जिन खुशियों की, खुशियाँ वो आपके कदमो में हों, आपको वो सब ईश्वर हकीकत में दे, सोचा जो आपने सपनो में हो
बुलंदियों पर आसमान की नाम हो आपका। धरती पर चाँद की मुकाम हो आपका। हम तो रहते है, छोटी सी दुनिया में पर खुदा करे सारा जहान हो आपका। Happy Birthday
बुरी नज़र खुदा से बचाए आपको, चाँद सितारों से सजाए आपको, क्या होता है गम ये आप भूल ही जाओ, ज़िन्दगी मे खुदा इतना हँसाए आपको। Happy Birthday